Higher & Technical Education
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा
ACB
Home | Go to HTE

 
 

Department of College Education - Online Admission 2023-2024

Back

प्रवेश सूची में अस्थाई प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों हेतु आवश्यक निर्देश-

1. वेबसाइट पर लॉगऑन कर एडमीशन पेज के 'सर्च मेरिट' को क्लिक करें तथा अपना एप्लिकेशन नम्बर डालें। यदि आपका नाम अस्थाई प्रवेश सूची में है तो अपने आवेदन फॉर्म/काउन्सिलिंग पत्र की प्रिन्ट लेकर उसमें अभिभावक घोषणा पर अभिभावक के हस्ताक्षर करवालें ।
       1.1 यदि आप मुख्यमंत्री उच्चशिक्षा छात्रवृत्ति (सी.एम.एच.ई) हेतु प्राथमिक रूप से पात्र हैं तो आपको इसे भरने का अवसर भी मिलेगा। इस फॉर्म को भर कर रख लें ।
2. प्रथम सूची के लिए आवेदनों की जांच व शुल्क जमा करवाने का तिथि 29 जून से 3 जुलाई के बीच है । अन्तिम तिथि से पूर्व महाविद्यालय समय में अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाने तथा दस्ता वेज जमा करवाने हेतु उपस्थित हों।
आपको निम्नांकित प्रमाण पत्र जांच हेतु एवं प्रस्तुत करने हेतु अपने साथ ले जाने हैं-
      2.1. आवेदन के समय के लिए प्रिन्ट आउट की प्रति
      2.2. काउन्सिलिंग पत्र - अभिभावक घोषणा की प्रति (अभिभावक के हस्ताक्षर सहित)
      2.3. मूल प्रमाण पत्र (जांच एवं प्रस्तुत करने हेतु)
      2.4. सभी मूल प्रमाण पत्रों की प्रतियों का एक सेट (यथावश्यक प्रमाणित)
      2.5. मुख्यमंत्री उच्चंशिक्षा छात्रवृत्ति (सी.एम.एच.ई) का फॉर्म (यदि आप इस हेतु प्राथमिक पात्रता रखते हैं तो)
      2.6. जाति प्रमाणपत्र (एस.सी./एस.टी./सहरिया/ओ.बी.सी./एस.बी.सी./नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र आदि।
      2.7. यदि ओ.बी.सी. एवं एस.बी.सी. वर्ग के अभ्यार्थियों के नॉन क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र एक वर्ष से अधिक पुराने हैं तो वे वेबसाइट से अनुच्छेद 'जी' (Annexure ‘G’) डाउनलोड कर उसे भरकर प्रस्तुत करें। स्म रण रहे कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के परिपत्र के अनुसार नॉन क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र एक वर्ष हेतु तथा शपथपत्र के साथ तीन वर्ष तक ही मान्य है ।
      2.8. जांच में पात्र पाए जाने पर आपको महाविद्यालय शुल्क (फीस) जमा करवाना होगा।
3. दूसरी अस्थाई प्रवेश सूची का प्रकाशन 4 जुलाई 2013 को सायं 5.00 बजे तक होगा।
4. महाविद्यालय में अध्यापन कार्य 5 जुलाई 2013 से प्रारंभ होगा।
 
   
Nodal Officer:
Dr. Sandeep Kumar, SNO

Contact in Office Hours.(for admission information): 0141-2706106
Email : dce.oap@gmail.com
Department of College Education
Block-IV, Dr. S. Radhakrishnan Shiksha Sankul,
Jawahar Lal Nehru Marg,
Jaipur- 302015
(Rajasthan-India)
Phone No.:0141-2706106
Email ID: dce.oap@gmail.com
Copy Rights
Disclaimer
Hyper Linking Policy
Privacy Policy
Terms of Use
 
Back to TopBACK TO TOP