Merit Status
 
 
 
Enter your Application No.*
 
 
Date of Birth*
     
Captcha Code:
 
 
varicode
 
 
   

अंतरिम प्रवेश सूची में नाम आने पर निम्न कार्यवाही करें |

1 आप निम्नानुसार मूल प्रमाण पत्र एवं फ़ोटोस्टेट प्रतियाँ लेकर आवेदित महाविद्यालय में मूल प्रमाण पत्रों की जांच हेतु निर्धारित तिथियो में उपस्थित हों |
2 मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन/जांच के बाद ही ई-मित्र पर निर्धारित तिथियो में शुल्क जमा होगा |
आपके द्वारा निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा नही करवाने पर आपका प्रवेश अवसर स्वत: समाप्त हो जायेगा |

निम्नांकित प्रमाण पत्रों में से जो आप पर लागू होते हों, महाविद्यालय में सत्यापन हेतु प्रस्तुत करने हैं:-
1. अर्हकारी / समकक्ष परीक्षा की समस्त मूल अंकतालिकाएं (पार्ट-I, पार्ट-II व पार्ट-III/ समस्त सेमेस्टर/ 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में चारों वर्षों की तथा पूरक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर सम्बंधित) 2. 10 वीं व 12 वीं परीक्षा की अंक तालिका / प्रमाणपत्र (जन्मतिथि सत्यापन हेतु)
3. टी.सी. (मूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र ) यदि आपने अन्य संस्था से परीक्षा उत्तीर्ण की हो तो लागू 4. सी.सी. (मूल चरित्र प्रमाण पत्र ) यदि आपने अन्य संस्था से परीक्षा उत्तीर्ण की हो तो लागू
5. आरक्षण का लाभ लेने के लिए मूल जाति प्रमाणपत्र (SC/ST/ सहरिया/ OBC/MBC (नॉन क्रीमीलेयर)/EWS 6. यदि मेरिट में बोनस का लाभ मिला हो तो सम्बंधित मूल प्रमाण पत्र
7. निःशक्तजन (दिव्यांग) (Divyang) होने का प्रमाण पत्र /अभिभावक/पति की मृत्यु कोविड-19 से होने सम्बंधित प्रमाण पत्र 8. कश्मीरी विस्थापित प्रमाण पत्र/आसाम का मूल निवास प्रमाण पत्र
9. अभिभावक के रक्षा कार्मिक होने का प्रमाण पत्र (यदि आपने आवेदन के समय इस विकल्प को चुना है) 10. अभिभावक के राज्य / कॉलेज शिक्षा/ मृत राज्य कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र
11. अंतराल प्रमाण पत्र ( 2021 से पूर्व अर्हकारी परीक्षा उत्तीर्ण समस्त अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किया जाना है ) 12. आय सम्बंधित प्रमाण पत्र
13. बी. पी. एल. प्रमाण पत्र 14. अन्य प्रमाण पत्र जो आप पर लागू हों

नोट: यदि ओ.बी.सी. एवं एम.बी.सी. वर्ग के अभ्यर्थियों के नॉन क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र तथा EWS वर्ग के अभ्यर्थियों का Income & Asset Certificate एक वर्ष से अधिक व तीन वर्ष से कम पुराने हैं तो वेबसाइट से अनुछेद “D”/ Income & Asset Certificate का शपथ पत्र डाउनलोड कर उसे भरकर प्रस्तुत करेंI